32.1 C
Delhi
Tuesday, September 26, 2023

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

जौनपुर : हर्षोल्लास का पर्व होली उमंग एवं परम्परागत ढंग से सम्पन्न

जौनपुर : हर्षोल्लास का पर्व होली उमंग एवं परम्परागत ढंग से सम्पन्न

# फगुआ, चैता, पचरा, हास्य-व्यंग्य, मनोरम गीतों पर झूमी होली की टोली

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
             हर्षोल्लास का पर्व होली शांति, सौहार्द एंव परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुई इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह पूरे दिन चक्रमण कर शांति एवं सौहार्द से होली खेलने की अपील करते रहे। वहीं दोपहर बाद सड़क पर हुड़दंग कर रहे लोगों को कोतवाली पुलिस खदेड़ती नजर आई। होली की टोली निकाल कर युवक ढोल मंजीरे के साथ फगुआ गाते बधाईयाँ देते रहे।

वहीं नगर के नई आबादी मोहल्ले में दर्जनों युवक ढोल मजीरा ले फगुआ की धुन पर थिरकते लोगों को होली की बधाई देते रहे। इस दौरान प्रवीण श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, लाल बहादुर सोनी, मोहित श्रीवास्तव आदि रहें। वहीं पुराना चौक मोहल्ले में युवकों ने फगुआ की धुन पर जमकर बधाई दी। इस दौरान मनोज अग्रहरि, हरिश्चंद्र अग्रहरि, राजेश सोनी, धर्मेन्द्र अग्रहरि, गोपाल कासकार, जय प्रकाश अग्रहरि, राकेश कुमार, अरुण मोदनवाल, सतेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता आदि रहे।

वहीं क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में पुरानी परंपरा के अनुरूप बुद्धिजीवी वर्ग के लोग फगुआ गाया। ढोल मजीरा के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ढोल-मजीरे के साथ इसकी शुरुआत गाँव स्थित डीह बाबा मंदिर से किया गया। वहीं युवा डीजे पर खूब थिरके। गिले-शिकवे भुला अबीर-गुलाल लगा गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की बधाई दी। होली पर शीतला माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में गाँवो के टोली द्वारा जमकर होली खेलने के बाद फगुआ, चैता, पचरा, भजन, गजल, गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मिथिलेश चन्द्र पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अजय सिंह, आलोक सिंह, जयराम जायसवाल, शेषनाग जायसवाल, अतुल जायसवाल, राजू जायसवाल, अनूप जायसवाल, बबलू माली, आदि लोग मौजूद रहे।
Mar 30, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Total Visitor Counter

Total Visitors
33070246
156
Live visitors
2565
Visitors
Today

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौतशाहगंज।  एख़लाक खान  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This