जौनपुर : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिव मंदिर का 63वां स्थापना दिवस
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत कोहड़ा गांव स्थित शिव मंदिर का 63वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांव निवासी राजीव रतन श्रीवास्तव द्वारा बाबा सत्य नारायण की कथा, पूजन हवन कर भंडारे का आयोजन किया गया।
गांव के प्रबुद्ध व वरिष्ठ जन बताते हैं कि शिव मंदिर की स्थापना स्व. मुनेश्वर नाथ द्वारा 16 फरवरी 1958 में किया गया था। गांव में शिव मंदिर की बड़ी मान्यता है सभी त्योहारों पर शिव मंदिर पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगती है। शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर हर वर्ष कथा-पूजा व भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस दौरान दैनिक राष्ट्र साक्षी के संपादक अनिल दुबे आजाद, तहलका 24×7 के संपादक रविशंकर वर्मा, तहलका 24×7 के विज्ञापन प्रभारी प्रशांत अग्रहरि समेत क्षेत्र के तमाम पत्रकार गण व डॉ अजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, संजय मौर्य, शानू श्रीवास्तव सचिन श्रीवास्तव मौजूद रहे। आयोजन के संरक्षक रवि प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट (पूर्व महामंत्री) अधिवक्ता संघ शाहगंज, बसंत श्रीवास्तव एंव कार्यक्रम आयोजक पत्रकार राजीव रतन श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Feb 16, 2021