जौनपुर : हार्टअटैक से वृद्ध की मस्जिद में हुई मौत
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
स्थानीय कस्बा स्थित एक मस्जिद में जुमा की नमाज़ अदा करने के बाद एक वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। जानकारी होने पर परिजन शव को मस्ज़िद से घर ले गए। शुक्रवार को कस्बा स्थित शाही मस्ज़िद में भटियारी सराय मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय अब्दुल शकूर जुमा की नमाज़ पढ़ने के लिए गए थे। जहाँ पर जुमे की नमाज़ पढ़ने के बाद सुन्नत पढ़ने की तैयारी कर रहे थे। इतने में उक्त वृद्ध को मस्जिद में ही अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन मौके पर पहुँच गए। लेकिन तब तक मौत हो गई थी। परिजन शव को घर लेकर चले गए।
Mar 05, 2021