जौनपुर : हेल्पिंग हैंड सोसाइटी द्वारा लगाये गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 270 मरीजों का हुआ उपचार
# शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित की गई मुफ्त दवाएं
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
समाजसेवा के प्रति समर्पित समाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड सोसाइटी गरीब एंव असहायों की मदद के लिए हाथ बढ़ाकर सेवा करने का काम कर रही है। ऐसे में नगर स्थित केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के मरीजों ने जांच कराकर दवाइयां लिया।
कैम्प अपरान्ह तक चलता रहा जिसमें कुल 270 मरीजों का इलाज किया गया। उक्त विद्यालय में बुधवार की सुबह आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन वसीम अहमद ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था पूरी तरह से मानवता के लिए समर्पित है। मानव सेवा से बड़ा कोई दूसरी सेवा नहीं हो सकता है। ऐसे में असहायों की सेवा करना ही मेरी प्राथमिकता है। ऐसे तमाम कार्य संस्था द्वारा किया जाता है जिससे समाज में मानवता के लिए एक मिशाल कायम हो रही है।
शिविर कैम्प सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होकर अपरान्ह तक चलता रहा। कैम्प में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अबू फैसल, जनरल फिजिशियन एण्ड सर्जन डॉ शफीक अहमद खान, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ अबू ज़ैद, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ देवी प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नसरा फातिमा व जनरल फिजिशियन डॉ अब्दुल्लाह द्वारा कैम्प में मरीजो की निःशुल्क जाँच कर दवाइयां वितरित की गई।
इस दौरान कुल 270 मरीजों का मुफ्त में इलाज कर दवाइयां दी गयी इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के जनरल सेक्रेटरी सैय्यद दरकशा रिजवी, जिलाध्यक्ष अफ़ज़ल अशर्फी,समाजसेवी शेख सलाहुद्दीन, अरमान शेख, आरिफ अंसारी, मो फरहान, मो0 फैज़ान, शाहनवाज़ अंसारी, ज़ैद कुरैशी आदि लोगों शिविर में योगदान दिया। अंत मे स्वास्थ्य शिविर की आयोजक संस्था की चेयरमैन सैय्यद शबनम रिज़वी ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Feb 17, 2021