जौनपुर : 125 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार आरोपित गिरफ्तार
# होली पर्व के पूर्व पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
सरायख्वाजा।
प्रियंका श्रीवास्तव
तहलका 24×7
रंगों के त्योहार होली व आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संम्पन्न कराने हेतु स्थानीय पुलिस कमर कस चुकी है। आपराधिक गतिविधि रोकने व अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत शनिवार की सुबह पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने मुखबिर से मिली सूचना पर एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे चार व्यक्तियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 125 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने का उपकरण बरामद कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया।
नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने पत्र प्रतिनिधियों को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम कन्दापुर ईंट भट्ठे के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध कच्ची शराब बनायी जा रही है। सूचना पुख्ता होने पर उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार के नेतृत्व में आबकारी इंस्पेक्टर प्रदीप मिश्रा व निरीक्षक हंसलाल यादव समेत हमराही सिपाहियों को लेकर गठित टीम ने उक्त स्थल पर छापा मारा तो पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करने सफलता पायी।
उनके पास से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अशोक विश्वकर्मा निवासी कन्दापुर, सरायख्वाजा, राधेश्याम, रामसुमेर तथा सुरेश निवासी ग्राम जनापुर सतहड़ा थाना सरायख्वाजा जौनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत सभी का चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कॉन्स्टेबल विपिन जायसवाल, विक्रांत सैनी, आबकारी सिपाही राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप कुमार ओझा, वीरेंद्र कुमार, विकास श्रीवास्तव, प्रदीप कुशवाहा व ज्ञान प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Mar 27, 2021