32.1 C
Delhi
Tuesday, September 26, 2023

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

जौनपुर : 25लाख नगदी के साथ 11 जालसाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर : 25लाख नगदी के साथ 11 जालसाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदवक।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
                 जिले की चंदवक पुलिस ने बन्द हो चुकी पुराने करेंसी नोट के साथ 11 जालसाजों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। नोटो की गड्डियों के साथ 16 एटीएम कार्ड व दो असलहे भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार ये जालसाज पुरानी नोटो को बदलने की फिराक में व भोले भाले लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उन्हें ठगने के चक्कर में थे। 8 अक्टूबर 2016 से अमान्य हो चुके पांच सौ और एक हजार के नोटो साथ 11 जालसाजों को चंदवक पुलिस ने अपने थाना अंतर्गत बरामनपुर से गिरफ्तार करने का दावा किया है।

एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जौनपुर गाजीपुर वाराणसी और चंदौली के कुछ जालसाज चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर गॉव में नोट बदलने के फिराक में आये हुए हैं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बंद हो चुके पांच सौ व एक हजार के 25 लाख रुपये, 16 एटीएम व दो असलहा बरामद हुआ। पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि हम लोग पुराने नोटो को बदलने के फिराक में थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश यादव उर्फ बालिस्टर पुत्र सुरेंद्र यादव निवासी इनायतपुर थाना सैदपुर गाजीपुर, रविशंकर पाठक पुत्र कृपाशंकर पाठक निवासी रावल थाना सैदपुर गाजीपुर, बेचन राजभर पुत्र स्व. जीउत राजभर निवासी बड्डनपुर थाना सादात गाजीपुर, प्रदीप कुमार पुत्र श्याम नारायण राय निवासी नसरतपुर धिरजी पोस्ट रामसिंहपुर थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर, राहुल कुमार पुत्र रमेश प्रसाद निवासी अलीपुर मदरा पोस्ट जखनिया थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर, धर्मेंद्र कुमार पुत्र लालचंद्र राम निवासी सकरा पोस्ट हुसैनपुर थाना गाजीपुर, प्रवीण कुमार सिंह पुत्र प्रेमशंकर सिंह निवासी हिंगतरगन थाना धानापुर चंदौली, अनिल सिंह पुत्र स्व. रघुनाथ सिंह निवासी बरामनपुर थाना चंदवक जौनपुर, सुरेश कुमार मिश्र पुत्र राम सकल नारायण मिश्र निवासी रामापुर हथिपार् थाना बड़ागांव वाराणसी, कमलेश पांडेय पुत्र पारसनाथ पांडेय निवासी औढे थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी, रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी नसरतपुर धिरजी पोस्ट रामसिंह पुर थाना भुड़कुड़ा गाजीपुर रहे।
Feb 26, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Total Visitor Counter

Total Visitors
33070871
193
Live visitors
3191
Visitors
Today

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से युवक की मौतशाहगंज।  एख़लाक खान  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This