जौनपुर : 73 पौधे लगाकर मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 73 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उनके जन्मोत्सव पर सोंधी ब्लाक में बुधवार को 73 पौधे लगाए गए।प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने शाहगंज ब्लाक के सोंधी कार्यालय का कायाकल्प कर एक नई मिसाल पेश किया है। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए उन्होंने बीडीओ जितेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव और ब्लाक कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से आज तक ब्लाक परिसर में फलदार और छायादार 73 पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे डॉ अवनीश सिंह गुरुजी, प्रधान अशोक सिंह, हरिप्रकाश सिंह उद्योगपति महाराष्ट्र, हरिश्याम वर्मा, सतीश राजभर, अजीजुर्रहमान पम्मू, सर्वेश सिंह, मन्नू नेता, जेई विमलेश कुमार, विजय कश्यप, ग्राम प्रधान मो. अफ़ज़ल आदि मौजूद रहे।