ट्रक ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ हाई-वे पर गुरुवार की अल सुबह चार बजे खड़े ट्रेलर में पीछे से आई ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


इससे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर मारने वाले ट्रक में चालक और खलासी काफी देर तक फंसे रहे। किसी तरह से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को निकालकर बाहर किया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
