ट्रेन से कटकर अज्ञात वृद्धा की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
एम. ई. खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के बेलवाई रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात वृद्ध महिला की गुरुवार की देर रात मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेलवाई रेलवे क्रासिंग के समीप गुरुवार की देर रात किसी ट्रेन से कटकर 60 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार की सुबह शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा तो इस बात की जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।