ट्रैक्टर ट्राली से दबकर चालक की मौत, मचा कोहराम
सुइथाकला, जौनपुर।
उपेंद्र सिंह
तहलका 24×7
क्षेत्र के बासूपुर गांव में शनिवार को ट्राली के नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी। लोगों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

करीमपुर बिंद गांव निवासी रवि कुमार पुत्र राम सुन्दर हरिजन ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था। शनिवार को बासूपुर गांव में भूसा उतारने के दौरान ट्राली का प्रेसर पंप फंस गया, जिसे ठीक कर ही रहा था कि अचानक ट्राली उसके ऊपर गिर गई। जिसमें दबकर मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने माता-पिता की दो संतानों में से एक था, जिसकी शादी नहीं हुई थी। छोटा भाई मजदूरी का कार्य करता है। घटना से समूचे गांव में मातम का माहौल है।