ठगी करने वाला कथित पत्रकार गिरफ्तार
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी तथाकथित पत्रकार कौशल पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसओजी और नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। कौशल पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी और थाना नेवढ़िया पुलिस टीम ने नेवढिया थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित मामले में आरोपी कैशल पांडेय पुत्र अकबाली पाण्डेय निवासी ग्राम कनावा थाना नेवढिया को मडियाहूं रेलवे क्रासिंग के पास रानीपुर तिराहे की तरफ से गिरफ्तार किया और उसका चालान न्यायालय भेज दिया गया।
बताते चलें कि महीनों पूर्व पत्रकारिता के नाम पर ठगी करने वाले कथित पत्रकार पर दर्ज मुक़दमे में कुछ सफेदपोश लोगों की मध्यस्थता के कारण पुलिस को दो-चार होना पड़ता रहा, जनवरी महीने में पीड़ितों द्वारा सामुहिक रुप से पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन वर्तमान में योगी सरकार के अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के फरमान के बाद हुई कार्रवाई से पीड़ितों में न्याय मिलने की आस जगी है।
आरोपी कौशल के खिलाफ नेवढ़िया थाने में नौ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी विनित राय, उप निरीक्षक सुग्रीव गुप्ता, हेड कांस्टेबल विजय यादव शामिल रहे।