ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के तत्वावधान रक्तदान शिविर का आयोजन
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर सिंगरामऊ में शहीदों के सम्मान एवं नवरात्रि के पावन अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. शायन दास, अरुण कुमार सिंह शालिनी मौर्या, अंकित राय, रवि प्रकाश यादव, दयाशंकर यादव, रक्तदान करवाने में मदद की।

उद्घाटन जिला ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शायन दास ने किया। डॉ. शायन दास ने रक्तदान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ब्लड के विभिन्न प्रकार प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, आर.बी.सी आदि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल पर हर माह थैलेसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, जे.एस.वाई. एवं एक्सीडेंटल केस एनीमिया के लिए हर माह अतिरिक्त ब्लड की जरूरत पड़ती है। आज जरूरत है संस्थाओं को आगे बढ़कर रक्तदान करवाने की। ठाकुरबाड़ी महिला विकास समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने रक्तदान की आवश्यकता पर बल दिया।

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि अभी भी रक्तदान करने वाले बहुत हैं लेकिन रक्तदान करने से डरने वाले की संख्या भी बहुत ज्यादा हैं जबकि रक्तदान के जरिए आप दूसरों की जान बचाते हैं और इससे पुण्य का कार्य क्या हो सकता है। एक आदमी अपने जीवन काल में 188 बार रक्तदान कर सकता है और हर 3 महीने पर साल में 4 बार एक स्वस्थ महिला अपने जीवन काल में 160 बार रक्तदान कर सकती है। आज जरूरत है रक्तदान के प्रति स्कूल, कॉलेज सभी में जागरूकता फैलाने की और उन्हें मानसिक रूप से तैयार करने की।

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं में नंदन मिश्रा, अंकित विश्वकर्मा, आलोक कुमार यादव, मुकेश शर्मा, प्रशांत बरनवाल आदि प्रमुख रूप से रहे। इस अवसर पर डॉ. मुन्ना पांडे, डॉ. अशोक विश्वकर्मा, रोहित बरनवाल, शिवम जायसवाल, लालमनि मिश्रा, मंजू सिंह, अंकिता मिश्रा, सत्यजीत मौर्या, प्रीती बरनवाल सहित दर्जनों लोग छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।