डंफपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत
वाराणसी।
तहलका 24×7
चौबेपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार डंफर साइकिल सवार युवक को रौंदते हुए निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने चक्काजाम कर दिया।

रामपुर गांव निवासी अनुराग यादव (18) पुत्र साधु यादव सुबह 5:30 बजे अपने दो साथियों के साथ साइकिल से चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जा रहा था। इस दौरान गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहा एक डंफर अनुराग को रौंदते हुए भाग निकला।हादसे में घटनास्थल पर अनुराग की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने नाराज ग्रामीणों को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें शान्त कराते हुए जाम समाप्त कराकर आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि सुबह आर्मी भर्ती के लिए सैकड़ों युवक चौबेपुर खेल मैदान में प्रैक्टिस करने जाते हैं। अनुराग भी प्रैक्टिस करता था। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।