डीएम-एसपी ने किया घाटों का औचक निरीक्षण
# कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर प्रशासन सक्रिय मोड पर
रायबरेली।
उमानाथ यादव
तहलका 24×7
आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर शुक्रवार की अपराह्न जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी संग डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचकर नाव द्वारा सड़क घाट से लेकर वीआईपी घाट, पथवारी घाट, संकट मोचन घाट, रानी काशी वाला, गौरा पार्वती घाट, श्मशान घाट सहित सभी 17 घाटों का गहनता से निरीक्षण किया।

मेला कोतवाली, मेला स्टैंड एवं बैलगाड़ी शरणार्थियों के स्थलों को देखा तथा अपने मातहतों को दिशा-निर्देश दिया कि जल्द से जल्द तैयारी को पूरी किया जाए। किसी प्रकार की परेशानियों का सामना स्नार्थियों को न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। तदुपरांत तहसील डलमऊ तहसील सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा, तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़, खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव, पंचायत कैलाश नाथ पटेल, नगर पंचायत बड़े बाबू सोहराब अली सहित अन्य तमाम अधिकारी व कर्मचारी घर मौके पर उपस्थित रहे।








