14.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

डीएम ने रात्रि कालीन सफाई अभियान का झाड़ू लगाकर किया शुभारंभ

डीएम ने रात्रि कालीन सफाई अभियान का झाड़ू लगाकर किया शुभारंभ

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
            जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार  मांदड़ ने रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरुआत की।जिलाधिकारी ने चहारसू चौराहे पर झाड़ू लगाकर सफाई, स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया।
उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रात में सफाई की जाएगी। डीएम ने रोडवेज परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर, ओलन्दगंज, सद्भावना पुल, चहारसू चौराहा, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी सहित नगर के प्रमुख चौराहों एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर नियमित रूप से साफ-सफाई के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार को दिए।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि व्यापारियों, आमजन को अच्छी सुविधाएं मिले, गंदगी से निजात मिले, नगर पालिका व ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई रहेगी तो बीमारियां भी कम होंगी। डीएम ने जनपद वासियों से अपील किया है कि सफाई को अपने दिनचर्या में शामिल करें। जनपद को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें, साफ-सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है, सभी को श्रम दान करने को कहा। रात्रि कालीन सफाई के लिए 40 सफाई कर्मी, दो सेनेटरी इंस्पेक्टर और दो सुपरवाइजर लगाए गए हैं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, सेनेटरी इंस्पेक्टर, सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This