डॉ. पवन विजय ने बस्ती और संतकबीर नगर के दस गाँवों को लिया गोद
स्पेशल डेस्क।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
प्रसिद्ध समाजशास्त्री एवं साहित्यकार डॉ. पवन विजय ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती और संत कबीर नगर के दस गाँवों के जरुरतमंदों को गोद ले रखा है। इस आपदा काल में जब कि रोजी रोटी का संकट गहरा गया है, डॉ. पवन विजय अपनी टीम के साथ उन तमाम परिवारों को राशन, मेडिकल सामग्री मुहैया करवा रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

डॉ. विजय ने “तहलका 24×7” से विशेष बातचीत में बताया कि उनके द्वारा पहुंचाई जाने वाली सहायता पाने वाले गांवों में प्रमुख रूप से इटौवा, पिकौरा, बेलराई, भोगीपुर, अकेला, ददिया इत्यादि गाँवों के जरुरतमंद शामिल हैं। वहाँ स्थानीय स्तर पर डॉ. सूर्यभान चौधरी और डॉ. रामजीत के नेतृत्व में एक टीम काम कर रही है जो लोगों की जरूरत को तत्काल नोटिस में लेकर उन्हें मदद दे रही है। इसके पहले डॉ. पवन विजय दिल्ली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर, अयोध्या समेत देश के अनेक हिस्सों में लगातर सहायता पहुंचाने का कार्य रहे हैं।










