15.1 C
Delhi
Monday, January 20, 2025

डॉ. पवन विजय ने बस्ती और संतकबीर नगर के दस गाँवों को लिया गोद

डॉ. पवन विजय ने बस्ती और संतकबीर नगर के दस गाँवों को लिया गोद

स्पेशल डेस्क।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
                   प्रसिद्ध समाजशास्त्री एवं साहित्यकार डॉ. पवन विजय ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के बस्ती और संत कबीर नगर के दस गाँवों के जरुरतमंदों को गोद ले रखा है। इस आपदा काल में जब कि रोजी रोटी का संकट गहरा गया है, डॉ. पवन विजय अपनी टीम के साथ उन तमाम परिवारों को राशन, मेडिकल सामग्री मुहैया करवा रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

डॉ. विजय ने “तहलका 24×7” से विशेष बातचीत में बताया कि उनके द्वारा पहुंचाई जाने वाली सहायता पाने वाले गांवों में प्रमुख रूप से इटौवा, पिकौरा, बेलराई, भोगीपुर, अकेला, ददिया इत्यादि गाँवों के जरुरतमंद शामिल हैं। वहाँ स्थानीय स्तर पर डॉ. सूर्यभान चौधरी और डॉ. रामजीत के नेतृत्व में एक टीम काम कर रही है जो लोगों की जरूरत को तत्काल नोटिस में लेकर उन्हें मदद दे रही है। इसके पहले डॉ. पवन विजय दिल्ली, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, कानपुर, अयोध्या समेत देश के अनेक हिस्सों में लगातर सहायता पहुंचाने का कार्य रहे हैं।

जरूरतमंदों के लिए अस्पताल, ऑक्सीजन की व्यवस्था करना हो या एम्बुलेंस का किराया देना हो, लोगों को राशन पहुँचाने से लेकर मेडिकल सेंटर स्थापित करने का कार्य डॉ. विजय के द्वारा निरंतर चल रहा है। आगे बताया कि डॉ. आर सी पाण्डेय, डॉ. रामजीत चौधरी और डॉ. सिद्धार्थ त्रिपाठी के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम तैयार है जो पूरे भारत में जरूरी चिकित्सा परामर्श के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को सहायता दे रही है।
इसके अलावा देश के हर हिस्से में वालंटियर्स की टीम लगी हुयी है। डॉ विजय ने संत कबीर नगर के अलावा कानपुर और जौनपुर में कोविड सहायता केंद्र स्थापित किया है साथ ही वह बेरोजगार हुए कलाकारों को भी लगातार मदद पहुंचा रहे हैं। टीम की प्रमुख सदस्य डॉ नेहा जैन ने बताया कि एक कॉल या एक मैसेज ही टीम सक्रिय हो उठती है और जरूरतमंद को सहायता भेज दी जाती है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ : अजय राय

कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ : अजय राय # भाजपा उजाड़ने वाली सरकार : तूफानी सरोज पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता तहलका...

More Articles Like This