तहसील बार के नए अध्यक्ष बने कृपाशंकर, सुधीर बने महामंत्री
# कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर कांटे की लड़ाई में छोटेलाल हुए निर्वाचित
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव में कृपाशंकर पटेल अध्यक्ष और सुधीर कुमार सिंह महामंत्री, छोटेलाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।चुनाव कमेटी द्वारा परिणाम की घोषणा होते ही बैंड बाजे के जीत का जश्न मनाने के लिए तहसील में भ्रमण कर वकीलों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सोमवार को हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चली। एल्डर्स कमेटी के बच्चालाल यादव, प्रेमकुमार सिंह, जटाशंकर मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव ने मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमे अध्यक्ष पद पर कृपाशंकर पटेल 251 मत पाकर चुनाव अपने नाम किया, उनके प्रतिद्वंद्वी सन्तोष कुमार सिंह को 159 मत मिले।महामंत्री पद पर सुधीर कुमार सिंह को एकतरफा 350 मत व उनके प्रतिद्वंद्वी रविशंकर यादव को मात्र 61 मत मिले।
वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष में छोटेलाल को 221 व प्रतिद्वंद्वी देवेंद्र कुमार मिश्रा को 186 मत मिले। कनिष्ठ पद के लिए कांटे की लड़ाई रही। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई। निर्वाचन कमेटी द्वारा घोषणा होते ही प्रत्याशी के समर्थक उन्हें कंधे पर बैठाकर तहसील परिसर स्थित मौनी बाबा आश्रम ले गए। जहां से पूजन अर्चन के बाद डीजे व बैंड बाजे के साथ तहसील परिसर का भ्रमण कर जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान अबीर गुलाल भी खूब उड़े। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मो.जुवैद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए सन्तोष कुमार सिंह, सह. सचिव प्रशासन आशुतोष कुमार सिंह, पुस्तकालय सचिव के लिए श्यामसुंदर पटेल व ऑडिटर पद के लिए दिनेश कुमार यादव समेत प्रबंध समिति के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।मतगणना के अंत तक पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में तैनात रही।
इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पंधारी यादव, जवाहरलाल वर्मा, राजेश पटेल, श्रीनाथ गोंड़, अश्वनी मिश्रा, जगदम्बा मिश्रा, अरुण दुबे, उमेश सिंह, श्याम सिंह, अश्वनी सिंह, सतीश पांडेय, दीपक सैनी, अनिल यादव, तेजबहादुर वर्मा, अविनाश बोस समेत अनेक लोग रहे।