ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी टूरिज्म को मिला धमकी भरा ई-मेल, सुरक्षा बढ़ाई
आगरा।
तहलका 24×7
मोहब्बत की निशानी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यूपी टूरिज्म को ई-मेल से ये धमकी मिली, जिसपर कमिश्नरेट पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और सीआईएसएफ को सूचना दी गई। जिससे सभी हरकत में आए। ताजमहल की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड समेत अन्य टीमें पहुंच गईं। धमकी से ताज पुलिस, सीआईएसएफ अलर्ट हो गई है। इससे पहले मार्च 2021 में भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसमें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी यूपी टूरिज्म को सुबह सात बजे ईमेल से मिली, टूरिज्म के कर्मचारियों ने ई मेल चैक किया तो उन्हें ये धमकी का ईमेल मिला। ई मेल में लिखा, ताजमहल में बम लगा है जो सुबह नौ बजे फटेगा’, इससे विभाग में खलबली मच गई। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि ताजमहल उड़ाने की धमकी मिली थी। जिस पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, पुलिस और सीआईएसएफ को सूचना दी। उन्हें धमकी का ईमेल फॉरवड किया गया।
पर्यटन विभाग को जब धमकी का ईमेल मिला तो सूचना पर पुलिस, सीआईएसएफ और एएसआई की टीमें मौके पर पहुंच गई। ताजमहल में पुलिस और सीआईएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। चप्पे चप्पे की छीनबीन की। इस दौरान पर्यटकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। पर्यटक ने पूछा तो इसे रूटीन चैकिंग बताया गया।
ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल उड़ाने की धमकी का ई-मेल मिलने की जानकारी पर जांच की जा रही है। धमकी का ईमेल किसने और कहां से भेजा है, ये पता किया जा रहा है। ताजमहल के आसपास सुरक्षा पहले से ही पुख्ता है। सीआईएसएफ के साथ भी बात की है। ताजमहल की सुरक्षा और पुख्ता की गई है। चेकिंग कर किसी तरह की संदिग्ध वस्तु की छानबीन की जा रही है। मामले में ताजगंज थाना में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।