ताजियादारों की शिकायत पर प्रशासन ने खत्म कराया पुराना विवाद
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7. फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ताजिया के रास्ते मे पड़ने वाले पेड़ के विवाद को पुलिस व तहसील प्रशासन द्वारा समय रहते खत्म कर देने से लोगों ने राहत की सांस ली।
बताते हैं कि गांव से निकलने वाले ताजिया के रास्ते में एक पीपल के पेड़ की डालियां रुकावट बन रही थी। जिसे हिन्दू समुदाय के लोग काटने नही दे रहे थे और मुस्लिम समुदाय के लोग रास्ता न मिलने पर ताजिया को उसी रास्ते पर रख दफन करने से इनकार करने की घोषणा कर दी।
मामले में पुलिस व तहसील प्रशासन के लोग एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के निर्देश पर गांव में पहुंचे और दोनो पक्षों के बीच बातचीत के बाद बगल से निकले चकरोड से ताजिया ले जाने की रजामंदी बनी। उक्त चकरोड को किसानों द्वारा अपने खेत में मिला लिया गया था। जिसपर तहसीलदार विकास पांडेय ने मौके पर ही चकरोड का सीमांकन करा कर रास्ते की समस्या को हल किया।
जिसके बाद सड़क किनारे बने नाले पर गांव के व्यक्ति द्वारा निर्माण करा लेने से सड़क पर नाले का पानी आ गया था। उसे भी ठीक कराकर चलने योग्य बनाने के बाद मोहर्रम बाद उक्त अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने मोहर्रम बाद नाले से अतिक्रमण हटवाने का भरोसा दिलाया। जिसपर तजियादारों में प्रशासन की कार्रवाई से खुशी दिखी।