तीन के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के लोनिया पट्टी गांव में चार दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर दलित युवक व युवती की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
![](https://tahalka24x7.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240414-WA0002.jpg)
गांव निवासी प्रमुख प्रसाद गौतम ने गत 27 नवंबर को थाने में नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री आरती घर से खेत की तरफ जा रही थी। तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही भारत यादव, बुझारत यादव व ओमप्रकाश यादव उसे रोककर गाली गलौज करते हुए लात घूंसो से मारने लगे। आरोप है कि बचाव को आए रिश्तेदार चंद्रशेखर गौतम को भी पीटकर घायल कर दिए। पुलिस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।