दिल्ली के युवक पर लगाया नाबालिग बेटी को भगा ले जाने का आरोप
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र के एक गांव में बहला फुसलाकर कर किशोरी को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता ने दिल्ली में रहने वाले एक युवक के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है। जिसके आधार पर पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

गांव निवासी 16 वर्षीया किशोरी के पिता का आरोप है कि दिल्ली के संतनगर बुरारी में रहने वाले सूरज का उसके घर आना जाना था। वह अक्सर यहां आकर कई दिनों तक रहाता भी था। गत 27 मई को जब वह घर से बाजार गया, तभी हमारी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।








