दिव्यानी सिंह को मिली पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफलता, हर्ष का माहौल
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के सेण्ट थामस रोड निवासी नरसिंह पालीवाल की पुत्रवधू दिव्यानी सिंह को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफलता मिलने से परिवार और संबंधियों में हर्ष का माहौल छा गया।
गौरतलब हो कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बतौर पशु चिकित्सक सेवा दे रहे डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल की धर्मपत्नी दिव्यानी सिंह केएनआई सुल्तानपुर में प्रवेश परीक्षा दी थी। बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम के बाद एजुकेशन से पीएचडी करने का उनका रास्ता साफ हो गया। उनके इस सफलता पर लोग हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त कर रहे हैं।
इस दौरान राज नारायण दूबे, राहुल राज मिश्र, जितेन्द्र सिंह, राजेश चौबे, प्रमोद कुमार सिंह, विशाल सिंह, पंकज सिंह आदि ने बधाई दी।