दिसंबर से फरवरी तक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन, जनता एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन रहेगी निरस्त
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
कोहरा का कहर अभी शुरु नहीं हुआ है बावजूद इसके रेलवे ने अनुमान लगाकर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे में कमी कर दी है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह 15128 नई दिल्ली- बनारस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को निरस्त रहेगी।

ट्रेन संख्या 15119 बनारस- देहरादून जनता एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 28 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह 15120 देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से 28 फरवरी तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी।








