देवउठनी एकादशी पर हुआ माहौल भक्तिमय, घरों और मंदिरों में पूजे गई माता तुलसी
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
ग्रामीण क्षेत्रों में देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर व घरों में माता तुलसी और शालिग्राम का विधिवत पूजन कर विवाह हुआ। इस दौरान सोलह श्रृंगार कर तुलसी को सजाया गया। जमापुर में विवाहोत्सव पर भोज का भी आयोजन किया गया।
कार्तिक मास के एकादशी को मनाए जाने वाले तुलसी विवाह पर लोग ब्रत रहे और विधिवत पूजन कर मान्यता के अनुसार सुख समृद्धि के लिए दीपदान भी किया। इस दौरान घरों से लगायत मन्दिरों को दीपों से सजाया गया। सायंकाल में माता तुलसी व शालिग्राम देवता का विवाह हुआ। जिसमें ब्रती महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। वहीं प्रबोधनी एकादशी पर घरों में गन्ने का पूजन भी किया गया।