दो थानों की पुलिस टीम की कार्रवाई में गोतस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
मडियाहूं व सिकरारा थाने की संयुक्त टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसके पास से तमंचा, बाइक और नकदी बरामद हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने के मामले में जिस अपराधी का नाम सामने आया था। उसकी तलाश में चेकिंग की जा रही थी। मंगलवार रात ग्राम मोकलपुर बाबागंज में बाइक सवार बदमाशों से पुलिस का आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया। जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी।
पुलिस ने विशाल मिश्रा पुत्र काशीनाथ मिश्रा निवासी ग्राम डिंगुरपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया। उसका साथी नमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा भाग निकला। गिरफ्तार युवक के पास से तमंचा, कारतूस, स्पैलेंडर प्लस बाइक और 700 रुपया बरामद हुआ।