धन दोगुना करने के लालच में गंवाए पैंतीस लाख, पुलिस जांच में जुटी
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर बाजार में साइबर संचालक से टेलीग्राम एप के जरिए 35 लाख रुपये साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस को दी गई तहरीर में फूलपुर बाजार निवासी दीपक कुमार जायसवाल पुत्र कोमल प्रसाद जो बाजार में ही साइबर कैफे संचालित करता है, पैसा दो गुना के लालच में भिन्न भिन्न खाते से कई बार में 35 लाख गंवा बैठा।

पीड़ित दीपक ने बताया कि शुरु में छोटी राशि लगाई थी तो वापस कर देता था। धीरे धीरे वह उसके लालच में फंसता गया और उधारी व ब्याज पर रुपए लेकर लगा दिया। लेकिन रुपया नहीं मिला। बताया कि फ्लेक्स मूवी कम्पनी के लिंक को टच करते ही उसके पैसे कट जाया करते थे, ये मैसेज उसको टेलीग्राम पर आते थे। उसकी यह राशि अप्रैल 24 से अप्रैल 25 तक कटती रही।

जब ठगी होने का अंदेशा हुआ तो वह आनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।फिर बुधवार को देर शाम फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए गये हैं।







