29.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

धर्मापुर के सौरभ यादव ने जीता जौनपुर केसरी का खिताब

धर्मापुर के सौरभ यादव ने जीता जौनपुर केसरी का खिताब

# दंगल में सवा सौ पहलवानों ने दिखाया दमखम 

# विजेताओं को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया सम्मानित

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुड़ीपुर के प्रसिद्ध दंगल में सवा सौ पहलवानों ने जोर अजमाइश की। जिसमें फाइनल राउंड में धर्मापुर अखाड़ा के पहलवान सौरभ यादव ने अमित यादव को पछाड़कर जौनपुर केसरी का खिताब जीतकर विजेता बने। विजेता उपविजेता पहलवान को केसरी फीता, गदा स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व विधायक स्व. राजबहादुर यादव की स्मृति में कुकुड़ीपुर के प्रसिद्ध दंगल में सवा सौ पहलवानों ने अखाड़े पर दांवपेच आजमाएं। जिसमें फाइनल राउंड में धर्मापुर अखाड़ा के सौरभ यादव ने जिला केसरी की किताब पर कब्जा किया। जबकि उपविजेता अमित यादव रहे। जिला बाल केसरी खिताब पर त्रिलोचन के विवेक यादव ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर नेताजी अखाड़ा गोबरा के प्रियांशु कुमार रहे। जिला अभिमन्यु खिताब पर त्रिलोचन के विकास यादव ने कब्जा किया और वहीं उपविजेता धर्मापुर के अमरदीप रहे। जबकि जिला कुमार के खिताब पर धर्मापुरा अखाड़ा जमीन पकड़ी के अजय यादव ने कब्जा किया।
केराकत नई बाजार के सूरज कुमार दूसरे स्थान पर रहे। इसके पूर्व क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल फाइनल राउंड की कुश्ती प्रतियोगिता हुई। जिसमें सैकड़ो पहलवानों ने अपने दमखम कला कौशल का प्रर्दशन किया। विजेता उपविजेता पहलवानों को केशरी खिताब, पुरस्कार के साथ-साथ गदा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। विजेता पहलवान को पुरस्कार वितरण समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव, लालचंद यादव लाले, डॉ जितेंद्र यादव, विवेक यादव, डॉ आलोक यादव ने देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका में इंटरनेशनल कोच कृष्णकांत, कमलेश कुमार यादव, शाही कोच अशोक यादव रहे। सहायक निर्णायक लालजी यादव लक्ष्मण यादव, रामसेवक यादव रहे। संचालन मग्घू पहलवान ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, भारत अमीन, राजेंद्र सिंह, अमित यादव, रमाशंकर, राजेश कुमार, रतन कुमार, चंदन यादव, अशोक कुमार मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7               नगर के अयोध्या मार्ग...

More Articles Like This