धर्म और पहचान छिपाकर दोस्ती के बाद दुष्कर्म, लव जेहाद का केस दर्ज
लखनऊ/कुशीनगर।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में लव जेहाद का मामला सामने आया है। हाटा नगर के एक मोहल्ले की युवती से गोरखपुर के एक शातिर ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर दोस्ती की। फिर घर ले जाकर नशीली गोली खिलाकर दुष्कर्म किया। दो साल तक उसका शोषण करता रहा। दो महीने पहले युवती को सच्चाई का पता चला तो पहले से शादीशुदा शातिर युवक ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इससे उसकी शादी भी टूट गई। आरोपी युवक के खिलाफ रेप, मारपीट, धमकाने व लव जेहाद का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह दो साल से गोरखपुर रहकर मंचों पर भजन गाया करती है। उसकी मुलाकात गोरखपुर में ही एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम सोनू शुक्ला बताया जो जागरण में माउथ आर्गन बजाता है। साथ रहने के दौरान उक्त युवक एक दिन अपने घर लतीफ नगर, शाहपुर ले गया। वहां चाय में नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया।
बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। दो माह पूर्व उसे युवक की सच्चाई पता चली तो पीछा छुड़ाने के लिए युवती के परिजनों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती के साथ का अपना फोटो उसकी होने वाली ससुराल में भेज दिया। इसके बाद शादी टूट गई। आरोपी युवक दूसरे समुदाय के होने के साथ ही पहले से विवाहित भी है।
सोमवार की शाम हाटा कोतवाली पहुंची युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकांत राय भी हाटा कोतवाली पहुंचे और पीड़िता का बयान लिया। सीओ पीयूष कांत राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी इमरान उर्फ सोनू निवासी लतीफनगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के विरुद्ध धारा भादवि की धारा 376, 323, 506, 328, 507, 406 व 66 डी आइटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।
Wow, fantastic blog format! How long have you ever been running a blog for?
you make blogging glance easy. The whole glance of your website is
excellent, let alone the content! You can see similar here e-commerce
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!Blog monry