धोखाधड़ी में प्रॉपर्टी डीलर सहित आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
# न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के कौडियां गांव स्थित एक भूखंड की हेराफेरी करके खरीद-फरोख्त करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रापर्टी डीलर सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अपर मुख्य न्यायिक दण्डधिकारी न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित सैयद अकबर काजमी ने आरोप लगाया कि उसकी पुश्तैनी जमीन कौडिया गांव में है। जिसकी रजिस्ट्री अभिलेखों में हेराफेरी करके गांव के ही निवासी अन्सार, नदीम, मो. नासिर, नसरीन बानों, हबीबा, आजम, अब्दुल्ला ने एक साजिश के तहत शाहगंज के पुरानी बाजार मुहल्ला निवासी फैजान पुत्र फरियाद को रजिस्ट्री कर दी और पीड़ित व उसके परिवार को जमीन खाली करने के लिए मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सैयद अकबर काजमी के इस प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया। अब कोतवाली पुलिस संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन कर रही है।