17.1 C
Delhi
Saturday, November 22, 2025

नकाबपोश बदमाश दूल्हे के भाई का रुपयों से भरा बैग लेकर भागे

नकाबपोश बदमाश दूल्हे के भाई का रुपयों से भरा बैग लेकर भागे

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
              नगर के एराकियाना मोहल्ला स्थित एक मैरेज लान के सामने से बाइक सवार तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने दूल्हे के भाई से बैग झपट कर फरार हो गए। बैग में 80 हजार रुपये से अधिक बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी मामले की जांच में जुटे रहे।
सरपतहा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव निवासी श्वेता सिंह पुत्री स्व. धर्मेन्द्र सिंह की बारात बस्ती जिले से मंगलवार को आई थी। रात में बारात घूमते हुए एराकियाना मोहल्ला स्थित बहू रानी मैरेज लान के सामने पहुंची। दूल्हा पवन सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह की कार लान के भीतर पहुंची, वहीं दूल्हे के बड़े भाई डा. राम प्रकाश सिंह लान के द्वार पर रुककर बारातियों की आवभगत में लगे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाश उनके पास पहुंचे और कंधे पर टंगी बैग झपटकर फरार हो गए।
कुछ लोगों ने पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए।पीड़ित की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक केके सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुटे रहे। पुलिस उपाधीक्षक अजित सिंह चौहान मौके पर पहुंच कर पीड़ित से घटना के बाबत जानकारी ली। मामले में सीओ श्री चौहान ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य

सामाजिक न्याय व सैनिक सम्मान के प्रतीक थे नेता जी: राकेश मौर्य जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24x7            ...

More Articles Like This