नशेड़ी दरोगा ने ढाबे पर मचाया उत्पात
# ढाबा संचालक की शिकायत पर एसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड, पाली कस्बे में तैनात है दरोगा
हरदोई।
तहलका 24×7
जिले के पाली थाने में तैनात उप निरीक्षक मृत्युंजय नारायण सिंह को एसपी नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया। दरोगा मृत्युंजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वो पाली थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर शराब पीने और खाना खाने के बाद विवाद करते नजर आ रहा है।
विवाद की वजह ढाबा संचालक की ओर से खाने के रुपये मांगे जाना बताई जा रही है। पूरे मामले की विस्तृत जांच सीओ लाइन को सौंपी गई है। हरदोई के पाली थाने में तैनात दरोगा देर शाम कस्बा के सैनी ढाबे पर बैठकर शराब पी औऱ खाना खाया। रुपये मांगने पर ढाबा संचालक पर रौब झाड़ते हुए जमकर हंगामा काटा। काफी देर तक ढाबे पर हंगामे की स्थिति बनी रही, दरोगा ने ढाबे के किचन में घुसकर कारीगरों से भी बत्तमीजी की, जिसका वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है।
ढाबा मालिक कल्लू सैनी ने एसपी हरदोई नीरज जादौन से शिकायत की थी, एसपी हरदोई ने पूरे मामले की जांच सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा को दी। जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसपी हरदोई ने मुफ्तखोर व नशेड़ी दरोगा को सस्पेंड कर दिया।