31.1 C
Delhi
Monday, April 28, 2025

नाबालिक के नवजात मामले में नया मोड़ 

नाबालिक के नवजात मामले में नया मोड़ 

# डिलीवरी के बहाने दिल्ली लेकर जाकर किया गया रेप, पैसे देकर बन्द कराया मुंह, पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
               सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में एक नाबालिक ने नवजात बच्ची को जन्म दिया, जन्म होते ही नाबालिक ने उसका सौदा कर दिया, लेकिन मामले पर नया मोड़ आ गया है। गरीबी का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने पत्नी की डिलीवरी के नाम पर नाबालिक को एक साल पूर्व दिल्ली ले जाकर दुराचार किया था। जिस पर किशोरी ने सरायख्वाजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला में अविवाहित नाबालिक ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद नाबालिक किशोरी ने किसी स्टाफ नर्स के माध्यम से उस बच्ची का सौदा कर उसे बेच दिया, बाद में कई लोग उसके खरीदार सामने आ गए। जिस पर हंगामा हो गया।  अधिकारियों के संज्ञान में आते ही दुधौरा गांव में बेची गई नवजात वापस लाया गया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. आनंद प्रकाश ने इस मामले की सूचना सरायख्वाजा पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। उधर सीएमओ ने दो  टीमों का गठन कर दिया। पीड़िता ने कई अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताते हुए वीडियो पर बयान दिया। पीड़िता के बयान पर इस घटना के मामले पर नया मोड़ आ गया।
एक वर्ष  पूर्व तीन लोग पत्नी की डिलीवरी के बहाने व नौकरी के नाम  पर दिल्ली लेकर गए थे।  9 महीना पहले जहां उसके साथ कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ डाल कर उसके साथ रेप किया और इसके बाद होश आने पर वह समझ नहीं पाई कि उसके साथ क्या हुआ है। चार माह बीतने के बाद पता चला कि वह गर्भवती हो गई है तो दिल्ली ले जाने वाले लोगों ने कुछ पैसे देकर उसे चुप कर दिया।
उसके बाद वह गरीबी के चलते अपने गर्भ का सौदा की और रविवार को इस हालत में पहुंच गई।पीड़िता ने बताया कि नौकरी व पैसे के लालच में दिल्ली गई थी वहीं मेरे साथ दुराचार किया गया, उसमें महिला समेत तीन लोग शामिल थे। जिस पर  लिखित हमने पुलिस को दे दिया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पहलगाम आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर हमला है : इंदु सिंह

पहलगाम आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर हमला है : इंदु सिंह # आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए...

More Articles Like This