नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोक सेवा आयोग के चयनित अभ्यर्थी
जौनपुर/लखनऊ।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जीजीआईसी राजकीय (एलटी ग्रेट और प्रवक्ता)में चयनित और शासन से मंजूरी के बाद भी नियुक्ति पत्र से वंचित सैकड़ों अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षा शिविर कार्यालय हजरतगंज लखनऊ पर प्रदर्शन हुआ। लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या A1/E- 1/2018 अवशेष श्रेष्ठता सूची से अंतिम रुप में चयनित और शासन से मंजूरी के बाद भी 522 अभ्यर्थी करीब 17 महीने से अपनी नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय हजरतगंज पर नियमित रुप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों का माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी द्वारा संयुक्त रुप से पिछले 17 महीनों से आश्वाशन पर आश्वासन दे रहे हैं। अभ्यर्थियों का अधिकारी द्वय के आश्वासनों से अब सब्र टूट रहा है। पीड़ित अभ्यर्थियों का दावा है कि उन्हें आश्वसन पर आश्वासन नहीं चाहिए उन्हें अतिशीघ्र नियुक्ति चाहिए। अब उनसे उनकी सामाजिक, आर्थिक, मानसिक प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं हो रही है।प्रदर्शन में शामिल महिला अभ्यर्थियों का आरोप है कि यदि उनकी नियुक्ति अति शीघ्र नहीं हुई तो वे आत्मदाह सरीखे कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगी।
अभ्यर्थियों की सूची में पूर्वांचल के अभ्यर्थियों का भी दबदबा है। पूर्वांचल के बड़े बड़े नेताओं के पास भी ये अभ्यर्थी अपनी फरियाद लेकर जा चुके हैं, लेकिन उनके पैरवी का भी अभी तक इन अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों में प्रियंका दीक्षित, निशी सिंह, नाजरीन, अंजनी कुमार पाण्डेय, श्याम नारायण यादव, आशीष सिंह, गणेश कुमार, नीरज कनौजिया, अवधेश सिंह, अर्जुन सोनी, अंजनी प्रजापति, संजय चौधरी, वीरेंद्र कुमार प्रजापति, संतोष सिंह, उमेश सिंह, जयसिंह आदि प्रमुख रुप से रहे।