नीट विवाद पर कक्षा चार के बच्चे ने लिखी किताब, अमेज़न पर बिक्री जोरों पर
सुइथाकला, जौनपुर।
उपेन्द्र सिंह
तहलका 24×7
एनटीए द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कक्षा चार के बच्चे ने एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक किताब लिख डाली। जिसे लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर जारी है।

सेण्ट थामस रोड निवासी पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल के पुत्र और बैंकिंग सेवा से निवृत्त हुए नरसिंह पालीवाल के पौत्र राघव पालीवाल कक्षा चार के छात्र हैं। वर्तमान में एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली पर बाल मन इस तरह प्रभावित हुआ कि उसने एआई टेक्नोलॉजी के माध्यम से 181पेज का “द बिगेस्ट फ्राड आफ नीट” नामक पुस्तक लिख डाली।

जिसे उसने 15 जून को अमेज़न पर डाला और रविवार को वह प्रकाशित हो गई।बताया जाता है कि अब तक उसकी लिखी पुस्तक की पांच प्रतियों की बिक्री हो चुकी है।जिसे लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर जारी है।