नोयडा : यमुना मार्ग पर खड़ी कार से 12 लाख के आभूषण चोरी
# जौनपुर निवासी आभूषण व्यवसायी के साथ घटी घटना
नोयडा/लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
ग्रेटर नोएडा में एक हाईवे से ₹12 लाख के सोने के आभूषणों से भरी एक कार चोरी हो गई। बाद में कार तो मिल गई, लेकिन आभूषण गायब हैं। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत एक व्यस्त राजमार्ग से एक कार चोरी हो गई, जिसके अंदर 12 लाख रुपए के सोने के आभूषणों से भरा बैग रखा हुआ था। मामले की जानकारी रखने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार बाद में बरामद कर ली गई, लेकिन आभूषण गायब हो गए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), ग्रेटर नोएडा, अशोक कुमार ने बताया कि जौनपुर के मूल निवासी शिकायतकर्ता गंगेश सोनी एक जौहरी हैं। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि वह शनिवार को कारोबार से जुड़े कुछ काम के लिए दिल्ली के ज्वैलर मनोज कुमार से मिलने गए थे। उनके साथ उनका ड्राइवर, विवेक मिश्रा और एक अन्य जौनपुर निवासी मुनीश थे। एडीसीपी ने कहा, जब वे जौनपुर लौट रहे थे, तो मनोज ने सोनी को जौनपुर में राजेश यादव को सौंपने के लिए एक बैग दिया। उन्होंने कहा, “लगभग 1 बजे, जब सोनी जेवर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक ढाबे पर रुके, तो कार चोरी हो गई। जब वे रात के खाने के बाद लौटे, तो उन्हें कार नहीं मिली। तलाश करने पर कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर ढाबे से कुछ मीटर दूर नजर आई। हालांकि, दो आभूषण बैग, एक सोनी का और दूसरा मनोज का, गायब पाए गए, एडीसीपी ने कहा। पीड़ित की शिकायत पर रविवार सुबह जेवर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।