नौ दिवसीय शिवधाम महोत्सव की तैयारी पूरी
सुल्तानपुर।
दीपक जायसवाल
तहलका 24×7
सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से 70 किमी. दूर पूर्वी छोर पर स्थित सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर चार जनपदों सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और जौनपुर की सीमा पर तथा काशी व अयोध्या के मध्य स्थित है। यह पौराणिक स्थल बहुत ही प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है।
सुल्तानपुर ही नही आस पास के कई जनपद के भक्तगण दर्शन पूजन करते हैं और उनकी मुरादें भी पूरी होती हैं। वैसे तो वर्ष के महाशिरात्रि, सावन और अधिक मास में लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। देव दीपावली पर्व पर यहां देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति शिवधाम बेलवाई के तत्वाधान में शिवधाम महोत्सव मनाया जाता है।कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रधान दिलीप कुमार मोदनवाल ने बताया कि इस बार शिवधाम महोत्सव कुछ खास है।
आठ नवंबर से 14 नवंबर तक संगीतमय पावन श्री रामकथा वृंदावन धाम से पधारे पूज्य दुर्ग विजय मिश्र जी के श्रीमुख से भक्तगण रसपान करेंगे। मंदिर प्रांगण में नव निर्मित श्रीराम कथा मंच का लोकार्पण डा. वेद प्रकाश सिंह राजू भइया प्रबंध निदेशक श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान सुल्तानपुर के कर कमलों द्वारा किया जाना है। काशी के ब्राह्मणों द्वारा बाबा की भव्य श्रृंगार आरती और प्रसिद्ध भोजपुरी गायक श्री दीनबंधु सिंह, वाराणसी की शेजल ठाकुर, भुवनेश्वर मोदनवाल, हिमांशु हलचल, पवन छोटू आदि गायक पहुंच रहे हैं। अब तक सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।