पत्नी के नाम किए जाने के बाद दूसरे को बेच दी जमीन, धोखाधड़ी का केस दर्ज
शाहगंज, जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
जमीन बिक्री को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि विक्रेता ने पहले जमीन अपनी पत्नी के नाम बैनामा किया, उसके बाद किसी और को भी अवैध तरीके से बैनामा कर दिया। बदले में 12 लाख रुपए भी ले लिए। पीड़ित खरीदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील स्थित भदसार गांव की अनीता पत्नी प्रवेश का आरोप है कि ताखा पूरब गांव के जयप्रकाश पुत्र रामबरन ने उसे एक जमीन 12 लाख रुपए में बेची जिसका बैनामा किया। खरीदार पक्ष का आरोप है कि उन्हें बेचने से पहले विक्रेता जयप्रकाश ने उसी जमीन को अपनी पत्नी के नाम बैनामा किया था और इस तथ्य को छिपाते हुए उन्हें दोबारा बैनामा किया गया।
पीड़ित क्रेता ने मांग किया कि उन्हें उनके 12 लाख रुपए वापस किए जाएं या उसके एवज में दूसरी जमीन का बैनामा उनके नाम किया जाए।पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।