पत्रकारवार्ता में सवाल से घबराए मंत्री ने आपा खोया, गाली गलौज पर उतरे राज्यमंत्री गिरीश यादव, जिले की राजनीति गरमाई
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी द्वारा नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछने पर नगर विधायक व सूबे के खेल मंत्री गिरीश यादव आपा खो बैठे। सत्ता के मद में चूर मंत्री ने पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली। वायरल हुए वीडियो में जाते समय मंत्री और उनके समर्थकों ने शब्दों की मर्यादा भूलते हुए गाली गलौज पर उतर आए।
इस तेवर से मौके पर मौजूद पत्रकार और बीजेपी के नेता कार्यकर्ता आश्चर्य चकित रह गए।बुधवार से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ, इसी को लेकर नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, राज्य के मंत्री गिरीश चंद्र यादव, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया व जिला प्रभारी मछलीशहर संतोष पटेल ने संबोधित किया।
इस दरम्यान पत्रकारों ने नगर में बिछाई जा रही सीवर पाइप, रिवर फ्रंट और चौकियां धाम के सौंदर्यीकरण के बारे में मंत्री गिरीश यादव से सवाल किया तो वे भड़क उठे। सवाल पूछने वाले वरिष्ठ पत्रकार पर आग बबूला होकर खरी खोटी सुनाने लगे। मंत्री का यह तेवर देखकर पत्रकार और बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता हैरान रह गए।
वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद जिले की राजनीति गर्मा गई है। फिलहाल एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ पत्रकारों को सम्मान देने की सीख देते हैं, उनकी बातों को सुनने और अमल करने की नसीहत देते हैं वहीं योगी सरकार के मंत्री का पत्रकारवार्ता के दौरान किये गए इस व्यवहार की चर्चा काफी दूर तक है।