पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले मंत्री पर कार्रवाई की मांग
# पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जौनपुर में सवाल पूछने पर दुर्व्यवहार करने वाले राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के खिलाफ शाहगंज तहसील क्षेत्र के पत्रकार गोलबंद दिखे। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से राज्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश चौरसिया को सौंपा गया।
बता दें कि बुधवार को जौनपुर में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने विकास योजनाओं के बारे में सवाल पूछने पर एक न्यूज चैनल के संवाददाता से दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने पत्रकार को दो कौड़ी का बताते हुए उसे देख लेने की धमकी दी थी। यह वाकया भाजपा सदस्यता अभियान से जुड़ी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हुआ, जिसमें राज्यमंत्री और पत्रकार के बीच जमकर बहस हुई। बाद में पार्टी के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया था।
ज्ञापन में कहा गया कि देख लेने, औकात में रहने, दो कौड़ी के पत्रकार और ठीक कर देने जैसे अभद्रतापूर्ण शब्दों का प्रयोग कर राज्यमंत्री ने पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया है। उनका यह कृत्य शर्मनाक है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारिता व पत्रकार के लिए अक्षम्य है। ज्ञापन में मांग की गई कि मुख्यमंत्री इस कृत्य को संज्ञान में लेकर इस पर कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि इसका दोहराव न हो।
ज्ञापन देने वालों में पत्रकार आनंद कुमार सिंह, अजीम सिद्दीकी, राकेश शर्मा, अहसान हैदर, सेराज अहमद, औरंगजेब खान, श्याम चंद्र यादव, आनंद बरनावाल, बाबा सिंह, नौशाद मंसूरी, दीपक सिंह, शारिक खान आदि रहे।