जौनपुर : पदोन्नति पाकर जेई बने शाहिद अंसारी
शाहगंज।
एम. ई. खान
तहलका 24×7
तहलका 24×7
स्थानीय विद्युत उप केंद्र के एक लाख 32 हजार इकाई पर बतौर टेक्निकल ग्रेड 2 पद पर तैनात शाहिद अंसारी पदोन्नति पाकर अवर अभियंता बनाए गए। अंसारी की इस सफलता पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

बताते चलें कि विद्युत विभाग में 40 प्रतिशत कोटा के कुल 302 कर्मचरियों और 8.33 प्रतिशत कोटे के कुल 53 कर्मचरियों का प्रमोशन किया गया है। जिसमें स्थानीय स्तर पर शाहिद अंसारी को प्रमोशन मिला है।