पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरुकता रैली, बैठक आयोजित
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
शनिवार को आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विकास खंड शाहगंज सोंधी सभागार में विशेष बैठक कर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 2013 में पोलियो मुक्त हो चुका है।

लेकिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान अभी तक पोलियो मुक्त नहीं हुए हैं। ऐसे में हमें सतर्क रहकर बच्चों को समय पर पोलियो ड्रॉप पिलाना सुनिश्चित करना होगा, ताकि यह रोग फिर से हमारे देश में प्रवेश न कर सके। जागरूकता और सतर्कता ही इस अभियान की सफलता की कुंजी है।

चिकित्साधिकारी डा. मसूद अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 8 दिसंबर को बूथ दिवस के रुप में मनाया जारहा है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालयों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके पश्चात 9 से 16 दिसंबर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य करेंगी।

इसके उपरांत एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसे एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव और डाक्टर मसूद अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से प्रारंभ होकर खेतासराय चौराहा होते हुए विकास खंड शाहगंज परिसर में संपन्न हुई। रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो मुक्त भारत की आवश्यकता और इस अभियान की अहमियत समझाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में डाक्टर सूर्यप्रकाश यादव, प्रतिरक्षा अधिकारी राहुल कुमार यादव, मुख्य सेविका अनीता राव, लैब टेक्निशियन शाहनवाज़ अहमद सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका उपस्थित रहीं। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन बीएमसी यूनिसेफ अवधेश कुमार तिवारी ने किया।