पशुपालकों के बीच पहुंचे पशुपालन विभाग के जिम्मेदार, संचारी रोग पर किया जागरूक
सुइथाकला, जौनपुर।
उपेंद्र सिंह
तहलका 24×7
पशुपालन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी संचारी रोग उसके रोकथाम को लेकर क्षेत्र के कोटिया गांव में पहुंचे। जहां सुकर पालकों के बीच पहुंचकर लोगों ने रोग और उसके रोकथाम के उपायों की जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस दौरान कृमि नाशक दवाओं का भी वितरण भी किया गया।
संचारी रोग अभियान के तहत राजकीय पशु चिकित्सालय सुइथाकला के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल के निर्देश पर विभाग के लोग कोटिया गांव पहुंचे। जहां सूकर पालकों को संचारी रोग व उसके रोकथाम के उपायों को साझा करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
इस दौरान बाड़े और आस-पास के क्षेत्रों में जल जमाव की रोकथाम, साफ-सफाई और चूने के छिड़काव करने की सलाह देते हुए कृमि नाशक दवा का वितरण किया।
इस दौरान फार्मासिस्ट अरविंद कुमार, जितेंद्र चौधरी समेत दर्जनों की संख्या में पशु पालक मौजूद रहे।