पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
बड़ागांव, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
गांगकला क्षेत्र स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आखिरी दिन कबड्डी में जूनियर ब्वॉयज के फाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद ने आर्यभट्ट सदन को बड़े अंतर 40-22 से पराजित कर पदक कर अपना कब्जा जमाया, जबकि खो-खो सीनियर ब्वॉयज के फाइनल मुकाबले में आर्यभट्ट सदन अपने प्रतिद्वंदी स्वामी विवेकानंद सदन को 10-8 के नजदीकी अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।
कबड्डी जूनियर गर्ल्स के फाइनल मुकाबले में कलाम सदन ने आर्यभट्ट सदन को 27-22 के अंतर से हराकर विजय का पताका लहराया। जबकि कबड्डी सीनियर ब्वॉयज के फाइनल मुकाबले में कलाम सदन ने स्वामी विवेकानंद सदन को 41-27 के बड़े अंतर से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। सीनियर गर्ल्स कबड्डी के फाइनल मुकाबले में आर्यभट्ट सदन ने कलाम सदन को 29-11 के अंतर से हराकर पदक पर फिर अपना कब्जा जमाया। जबकि सीनियर गर्ल्स खो-खो के फाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद सदन ने अपने प्रतिद्वंदी आर्यभट्ट को पराजित कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।
जूनियर गर्ल्स खो-खो के फाइनल मुकाबले में स्वामी विवेकानंद सदन ने राधाकृष्णन सदन को 4-0 के अंतर से हराकर पदक पर अपना आधिपत्य जमाया।
पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद के समापन पर प्रबंध निदेशक प्रमिला देवी, उप प्रबंधक प्रेमचंद सिंह, प्रधानाचार्य अशोक पांडेय,सहित अंजू सिंह ,ममता वर्मा, प्रतिभा देवी, प्रमिला वर्मा, सोनी सिंह, अर्चना सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।