पांच दिवसीय स्काउट गाईड शिविर संपन्न
शाहगंज, जौनपुर।
एम. ई. खान
तहलका 24×7
मजडीहा गांव स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को समापन हुआ।शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं ने स्वयं भोजन बनाया और सीखा कि निर्जन स्थान पर सीमित संसाधनों के बीच कैसे गुजारा करते हैं। कैंप के दौरान बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं को मोहम्मद नासिर और अंबुज सिंह ने प्रशिक्षित किया।

समापन समारोह की शुरुआत में मुख्य अतिथि एहतेशाम खान ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए युवा पीढ़ी से मानवता के प्रति सजग रहने की अपील की। इस दौरान प्रबंधक कहकशां खान ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया और प्रशिक्षुओं से इससे जुड़ी जानकारियां भी लीं।

संस्थान के सचिव मिर्जा अजफर बेग ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को हमेशा सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रशिक्षुओं को देशसेवा, मानवता, सहयोग और दया का भाव पैदा करने की बात कही।

कार्यक्रम में न्यू डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य प्रभात पाठक, मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौशाद खान, डीएलएड प्राचार्य आमिर सिद्दीकी, डॉ. सलीम खान, डॉ. तसनीमा, डॉ. चिरंजीवी, इंदूलता, आशीष अस्थाना, अनुराग यादव, नरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।