पानी के लिए हाहाकार, महिलाओं ने चेयरमैन को घेरा
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
भीषण गर्मी में बीते कई महीने से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही महिलाओं के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया। भारी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चें नगर पालिका परिषद पहुंचकर चेयरमैन का घेराव कर दिया। इस दौरान पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चेयरमैन ने तत्काल जलकल के जेई को समस्या का निदान करने का आदेश दिया, साथ ही आक्रोशित लोगों को जल्द पानी मुहैया कराने का आश्वासन देकर शांत कराया।
नगर के बोदकरपुर मोहल्ले में बीते पांच माह से पानी सप्लाई प्रभावित हो गयी है, जिसके कारण भीषण गर्मी में पानी के लिए महिलाएं, पुरुष और बच्चे किसी तरह से प्रबंध कर रहे हैं। लेकिन आज सभी का सब्र टूट गया। भारी संख्या में मोहल्ले के निवासी नगर पालिका पहुंच गये। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या मौजूद रहीं।
आक्रोशत लोगों ने पांच माह से पानी की सप्लाई न होने पर नाराजगी व्यक्त किया। महिलाओं का कहना था कि पांच माह से पानी नही मिल रहा है। हम लोग किसी तरह से दूर दराज पीने के लिए पानी का इंतजाम कर रहे हैं पानी के लिए बच्चे बीमार हो रहे हैं। चेयरमैन मनोरमा मौर्या ने बताया कि जेई को तुरंत पानी सप्लाई का प्रबंध करने का आदेश दे दिया गया है।