11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

पिटाई और सायकिल जलाने से नाराज पल्लेदारों ने काम रोका

पिटाई और सायकिल जलाने से नाराज पल्लेदारों ने काम रोका

# केंद्रीय खाद्य भंडारण निगम के अधिकारी, कर्मचारी पर लगाए शोषण के आरोप

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
             क्षेत्र के पखनपुर गांव स्थित केंद्रित खाद्य भंडारण निगम पर पल्लेदारी करके लौटते समय दो पल्लेदारों को छोटी सी टिफिन में गोदाम पर गिरे हुए चावल को ले जाने की गम्भीर सजा मिली। आरोप है कि प्रभारी ने गार्ड और कर्मचरियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई की और उनकी दो सायकिल आग के हवाले कर दिया। गुरुवार को घटना की जानकारी होते ही साथी पल्लेदार के समर्थन में सैकड़ों पल्लेदारों ने काम बंद कर दिया। मामले में निगम प्रभारी प्रेस प्रतिनिधियों से मिलने से इंकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्तर्गत अमरेथू गांव निवासी बालचंद, सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर कटघर गांव निवासी राम करन मंगलवार की रात आठ बजे पल्लेदारी का काम पूरा करने के बाद गोदाम में गिरे चावल को अपनी टिफिन में रखकर घर के लिए निकले थे। आरोप है कि गेट पर गोदाम प्रभारी लोकेश मीणा कर्मचरियों और गार्ड के साथ उन्हें रोककर पूछताछ की, जिसपर दोनों ने टिफिन दिखाकर चावल रखने की बात बताई। इसी बात को लेकर प्रभारी और गार्ड पल्लेदारों पर टूट पड़े। किसी तरह से दोनों भागकर अपनी जान बचाए। बुधवार को अवकाश रहा, अगले दिन गुरुवार को पीड़ित पल्लेदार पहुंचे तो अपनी जली हुई सायकिल देख अवाक रह गए।
मामले की जानकारी होते ही बाकी पल्लेदार पीड़ित साथी के समर्थन में एकजुट होकर काम बंद कर दिए।
पल्लेदारों ने गोदाम गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट और संविदा पर तैनात गोदाम इंचार्ज खुलेआम धन उगाही करते हैं। गोदाम प्रभारी कार्यालय में हमेशा नशे की हालत में मिलते हैं। अपनी समस्या बताने पर गाली गलौज करते हैं।
पहले प्रति लाट की लोडिंग पर 3200 रूपए मिलते थे जिसमें कटौती करके 2700 रुपया कर दिया गया। फिलहाल ठेकेदार सुभाष मौर्य अन्य कर्मचारियों के साथ नाराज पल्लेदारों को मनाने में जुटे रहे।प्रकरण में गोदाम प्रभारी लोकेश मीणा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके कर्मचारियों और शुभचिंतकों ने बताया कि वह किसी से भी नहीं मिलना चाहते।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This