10.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

पिता-बेटी और भतीजी की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत 

पिता-बेटी और भतीजी की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत 

# बंदर के कूदने से टूटकर बाइक पर गिरा हाईटेंशन तार, जांच के लिए टीम गठित

गोरखपुर। 
तहलका 24×7 
             सोनबरसा बाजार में बेटी और भतीजी के साथ जा रहे बाइक सवार पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। बाइक समेत तीनों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में तीनों के शव कंकाल में तब्दील हो गए। घटना के बाद परिवार समेत अन्य लोगों ने हंगामा कर दिया। अब इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। टीम 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही है।
बिशनपुर के रहने वाले शिवराज निषाद (30) अपनी दो साल की बेटी अदिति और नौ साल की भतीजी अनु के साथ सोनबरसा बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। इस दौरान सरदारनगर की ओर नहर रोड की तरफ उन्होंने बाइक मोड़ी ही थी कि ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक पर गिर गया। करंट से बाइक में आग लग गई। जिसमें शिवराज समेत दोनों बच्चियां जिंदा जलने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तार में बिजली सप्लाई के कारण कोई उन्हें बचाने का साहस नहीं जुटा पाया।
कुछ दुकानदारों ने अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। कुछ ही देर में तीनों की मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।इससे हाईवे पर जाम लग गया। लोगों का कहना था कि जर्जर तारों और खंभों को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं, विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि सूचना दिए जाने के बावजूद कर्मियों को बिजली सप्लाई काटने में अधिक समय लग गया।
अगर बिजली समय पर काट दी जाती तो शायद इनकी जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए लोगों ने विरोध कर दिया।हादसे से पहले ही लाइन पर एक बंदर उछल-कूद कर रहा था। जर्जर होने के कारण तार टूट गया। लोगों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय भाजपा विधायक सरवन कुमार निषाद भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने परिजनों का सांत्वना दी, लोगों को समझाकर उन्हें शांत कराया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This