पीएमओ ने नही दी किसानों से मिलने की अनुमति
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
काशी द्वार को लेकर लंबे समय से विरोध कर रहे किसानों ने पीएम से मिलने के लिए पीएम कार्यालय में गुहार लगाई, लेकिन कोई आश्वसन न मिलने से किसानों में रोष दिखा।

गुरुवार की सुबह किसानों का प्रतिनिधि मंडल किसान नेता सन्तोष पटेल के नेतृत्व में एडीएम सिटी, एडीएम प्रोटोकॉल द्वारा कोई सुनवाई न होने पर पीएमओ कार्यालय पहुंचा। जहां सुनवाई कर रहे मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने भी असमर्थता जताते हुए कहा कि हम इस विषय में कोई मदद नही कर सकते। जिससे किसानों का प्रतिनिधि मंडल वापस लौट गया। किसान नेता सन्तोष पटेल ने कहाकि किसानों की समस्या नही सुनी गई तो 18 जून से पिंडरा तहसील में धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।