पीएम एवाईजी सर्वे, उन्मुखीकरण गोष्ठी आयोजित
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवारों को उनके सपनों का घर प्रदान करना तथा उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। उक्त बातें विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सरायख्वाजा में पीएम एवाईजी सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी में एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कही।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना हेतु ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत में लोगों को जागरूक करने के लिए दो सितंबर से बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जो आठ सितंबर तक चलेगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए शासन द्वारा मानक निर्धारित किया गया है। ऐसे परिवार जिनकी आय पंद्रह हज़ार रुपए महीने से कम है जो बेघर या एक दो कमरे के कच्चे घरों में रहते है अथवा झोपड़ी में निवास करते हैं वह इस योजना हेतु पात्र हैं।
वहीं ऐसे लोग जिनके पास तीन पहिया, चार पहिया वाहन या कृषि उपकरण हैं, जिनके पास पचास हजार अथवा इससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है वे परिवार जिनके परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी हो या जिनका कोई सदस्य पंद्रह हजार से अधिक प्रतिमाह कमा रहा हो या आयकर, व्यापार कर देता हो या जिनके पास ढ़ाई एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि या पांच एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि हो वह परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पात्र नहीं है।
उन्होंने कहा की गलत सर्वे या गलत चयन करने पर ग्राम पंचायत सचिव जिम्मेदार होंगे, अपात्रों का चयन करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उक्त अवसर पर प्रधान रैना सिंह, संतोष सिंह, मीरा देवी अनिता बिंद, त्रिलोकी नाथ बिंद, सचिव राकेश सिंह, संजय यादव, नरेंद्र गौतम, भोले यादव पंचायत सहायक ज्योति सिंह, ग्राम रोजगार सेवक विनोद कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।