पीएम मोदी को उद्धव ठाकरे की चुनौती, लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
बांग्लादेश में कई दिनों से हिंसा जारी है। शेख हसीना के इस्तीफा देने और भारत आने के बाद वहां के हालात और बेकाबू हो गए हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताई है और इसके मद्दनेजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती दी है।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश के घटनाक्रम ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि लोग सर्वोच्च हैं और शासकों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को बांग्लादेश में अत्याचार का निशाना बने हिंदुओं को बचाने की चुनौती भी दी।
ठाकरे ने कहा अगर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेश में भी इसी तरह के कदम उठाने चाहिए। वहां के हिंदुओं को बचाना चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह का विरोध प्रदर्शन इजरायल और श्रीलंका में भी देखा गया।
बता दें कि ठाकरे इंडिया ब्लॉक के नेताओं से मिलने और खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनावों में आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में हैं।
बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर लूटपाट और दंगे हो रहे हैं, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय, मुख्य रूप से हिंदूओं पर हमले हो रहे हैं। शेख हसीना के भारत भाग जाने और अभी अंतरिम सरकार के गठन के साथ, मंदिरों में आग लगाए जाने और हिंदुओं के घरों और व्यवसायों पर हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।